ई-कॉमर्स मंच विकसित करने की योजना

सार्क विकास निधि (SAARC Development Fund-SDF) ने सदस्य सार्क देशों में स्टार्ट-अप को फंडिंग करने के लिए सीमा पार ई-कॉमर्स मंच विकसित करने की योजना बनाई है। यह क्षेत्र में उभरते उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए ‘स्टार्ट-अप’ के लिए निधि प्रदान करेगा। ‘स्टार्ट-अप’ को वित्त पोषित करने के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसी पहलों को अंतरराष्ट्रीय वित्त पोषण संगठनों के बीच तत्काल समर्थन मिला है। स्टार्ट-अप कार्यक्रम में उद्यमी अच्छी तरह से नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य और सूक्ष्म उद्यमों जैसे क्षेत्रों में विशेष रूप से MSME क्षेत्र में शामिल होंगे।

सार्क विकास निधि की स्थापना सार्क के सदस्यों ने 2010 में किया था तथा इसका मुख्यालय थिम्पू, भूटान में है।