बायोमास आधारित सह उत्पादन परियोजना

इस परियोजना को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने शुरू किया है। इस परियोजना के द्वारा चीनी मिलों और अन्य उद्योगों में बायोमास-आधारित सह उत्पादन को समर्थन प्रदान किया जाएगा। इससे भारत में बायोमास पावर और बायोगैस सह उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

  • योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली उत्पादन के लिए उपलब्ध बायोमास संसाधनों, जैसे चावल की भूसी, पुआल, कपास के डंठल, नारियल के खोल आदि का उपयोग करना है।
  • भारत में बायोमास की मौजूदा उपलब्धता प्रतिवर्ष लगभग 500 लाखों मीट्रिक टन होने का अनुमान है।
  • देश की 550 चीनी मिलों में खोई आधारित सह उत्पादन के माध्यम से 5000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पन्न किया जा सकता है।