डिजिटल जेंडर एटलस

लड़कियों की शिक्षा के लिए योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए वेब आधारित ‘डिजिटल जेंडर एटलस’ की शुरूआत की गई है- मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूली शिक्षा में लड़कियों की प्रगति के बारे में एक डिजिटल जेंडर एटलस तैयार किया है-

इसे विशेष रूप से अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लड़कियों के शिक्षा संकेतकों पर कम प्रदर्शन करने वाली भौगोलिक पहचान करने के लिए लिए 2018 में शुरू किया गया था। एटलस को लड़कियों की शिक्षा के प्रदर्शन और निम्नलिखित कमियों के आधार पर तैयार किया गया हैः

  • तुलनात्मक समग्र सूचकांक चतुर्थक रैंकिंग पहुँच, अवसंरचना, शिक्षा और प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर से संबंधित 25 संकेतकों पर आधारित है; जिन्हें राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर देखा जा सकता है।
  • 25 व्यक्तिगत संकेतकों के प्रदर्शन की स्थिति का विश्लेषण राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर तीन वर्ष 2011-12, 2012-13 और 2013-14 में देखा जा सकता है।
  • तीन व्यापक संकेतकों- (i) ग्रामीण महिला साक्षरता, (ii) लड़कियों/लड़कों की शादी की कानूनी उम्र से नीचे का प्रतिशत और (iii) कामकाजी बच्चों के समग्र क्षेत्र के आधार पर एक क्षेत्र की कमजोर स्थिति की कल्पना की जा सकती है।