दीक्षा (DIKSHA) पोर्टल

इसे 2017 में देश के स्कूली शिक्षकों को नवीन तकनीक आधारित समाधानों तक पहुँच के उद्देश्य से शुरू किया गया था। यह एक खुला मंच है, जो ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेस (OER) और शिक्षकों हेतु उपकरणों के लिए बनाया गया है।

दीक्षा की विशेषताओं को शिक्षकों द्वारा उपयोग किया जा सकता हैः

  • इन-क्लास संसाधन,
  • शिक्षक प्रशिक्षण सामग्री,
  • मूल्यांकन,
  • शिक्षक प्रोफाइल,
  • समाचार और घोषणा,
  • शिक्षक समुदाय।

ग्रामीण क्षेत्रों में खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल बुनियादी ढाँचा मुख्य चुनौती है, लेकिन भारत नेट, डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों को अगर सही तरीके से लागू किया जाए, तो वे अंतराल को भर सकते हैं और इस योजना को सफल बना सकते हैं।