उड़ान (UDAAN)

इसे वर्ष 2014 में आरंभ की गई थी। यह परियोजना आईआईटी जेईई मुख्य एवं एडवांस प्रवेश परीक्षा और साथ ही अन्य इंजीनियरींग कॉलेजों/तकनीकी संस्थानों के लिए दाखिले की तैयारी हेतु पात्र बालिकाओं के मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षण के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करती है।

इस परियोजना का उद्देश्य इंजीनियरींग कॉलेजों में बालिकाओं के कम नामांकन की समस्या का समाधान करना है। इसलिए यह तीन आयामों-पाठ्यचर्या, डिजाइन संचालन और मूल्यांकन को बल देते हुए स्कूल शिक्षा और इंजीनियरींग प्रवेश के बीच गुणवत्ता में कमी को कम करने के इस लक्ष्य को पाने की दिशा में पहले कदम के रूप में विचार करती है।

विशेषताएं

  • कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्रओं के लिए निःशुल्क सहायता करना
  • ट्युटोरियल, वीडियो और अध्ययन सामग्री की उपलब्धता
  • पूरे देश में विभिन्न (60 से अधिक) केन्द्रों पर सप्ताहांत संपर्क कक्षाएं एवं सीधा वेबकास्ट आयोजित करना
  • मेधावी छात्रों हेतु पारस्परिक सहयोगात्मक अध्ययन और नेतृत्व अवसर प्रदान करना
  • संदेहों को स्पष्ट करने (शैक्षणिक एवं साधारण), छात्र अधिगम एवं सहायक प्रौद्योगिकी की निगरानी हेतु छात्र हेल्पलाइन सेवाएं प्रदान करना
  • छात्रों की प्रगति की लगातार निगरानी और उसका पता लगाना
  • दाखिलें, ट्यूशन एवं छात्रवास शुल्क हेतु आईआईटी/एनआईटी में चयन पर वित्तीय सहायता प्रदान करना।

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम

इसे एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2016 को भारत में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रहने वाले विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के बीच सक्रियता बढ़ाने तथा उनमें आपसी समझ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक वर्षप्रत्येक राज्य/केंद्रशासित प्रदेश को लोगों के बीच पारस्परिक संपर्क के लिए भारत के राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेश को एक साथ जोड़ा जाएगा। विभिन्न राज्यों की भाषा, संस्कृति, परंपराओं और प्रथाओं के ज्ञान का आदान-प्रदान के माध्यम से एक-दूसरे के बीच एक समझ और बंधन उत्पन्न होगा, जिससे भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी।