पढ़े भारत बढ़े भारत

‘पढ़े भारत, बढ़े भारत’ सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत भारत सरकार की एक अन्य महत्वपूर्ण पहल है, जिसे ट्विन टैªक एप्रोच पर योजनाबद्ध किया गया है; (प) बोध सहित पठन, लेखन में रूझान सृजन द्वारा भाषा विकास सुधार करना (पप) वास्तविक और सामाजिक जगत से संबंधित गणित में स्वाभाविक और सकारात्मक रुचि उत्पन्न करना। पढ़े भारत, बढे़ भारत के दो ट्विन टैªक बोध के साथ जल्द पढ़ना और लिखना (ईआरडब्ल्यूसी) तथा आरंभिक गणित (ईएम) हैं। इस कार्यक्रम के उद्देश्य बच्चों को स्वतंत्र पाठक और लेखक बनने में समर्थ बनाना; पर्याप्त और दीर्घकालिक पठन एवं लेखन कौशल और अध्ययन में कक्षा का उपयुक्त अधिगम स्तर प्राप्त करना; संख्या, माप और आकारों के क्षेत्र में तर्कशीलता (रीजनिंग) को समझाना; अंक ज्ञान और स्थानिक कौशल से समस्या हल करने में स्वतंत्र होना तथा पढने-लिखने और गणित के साथ आनन्द अनुभव कराना है।