ई-2020 पहलः 2019 प्रगति रिपोर्ट

डब्ल्यूएचओ द्वारा जून 2019 में जारी ‘ई-2020 पहलः 2019 प्रगति रिपोर्ट’ (E-2020 initiative: 2019 progress report) के अनुसार, एशिया के चार देशों- चीन, ईरान, मलेशिया व तिमोर-लेस्ते तथा एक मध्य अमेरिकी देश एल सेल्वाडोर में वर्ष 2018 के दौरान मलेरिया के एक भी मामले दर्ज नहीं किये गए।

  • यह रिपोर्ट वर्ष 2020 तक मलेरिया उन्मूलन को प्राप्त करने की दिशा में समग्र प्रगति से संबंधित दस्तावेज है। ये सभी 5 देश विश्व स्वास्थ्य संगठन की ‘ई-2020 पहल’ (E-2020 initiative) का हिस्सा थे।
  • डब्ल्यूएचओ द्वारा वर्ष 2016 में उन 21 देशों की पहचान की गई, जो ‘2020 तक मलेरिया के शून्य घरेलू मामलों’ (zero indigenous cases of malaria by 2020) के लक्ष्य को प्राप्त करने की क्षमता रखते थे। इन 21 देशों को मिलाकर ई-2020 पहल शुरू की गई।

उद्देश्यः ‘मलेरिया मुक्त स्थिति’ का दर्जा प्राप्त करना, एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य और सतत विकास लक्ष्य है।

यह ‘मलेरिया के लिए डब्ल्यूएचओ की ग्लोबल तकनीकी रणनीति 2016-2030’ का भी एक मुख्य उद्देश्य है; यह रणनीति वर्ष 2020 तक कम से कम 10 देशों में मलेरिया के उन्मूलन पर जोर देती है।