नरवीक योजना

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने निर्यात ऋण गारंटी निगम (ईसीजीसी) के माध्यम से ऋण उपलब्धता बढ़ाने और ऋण देने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नई निर्यात क्रेडिट बीमा योजना (ईसीआईएस) शुरू की है। इस योजना को 'NIRVIK (Niryat Rin Viksa Yojana) योजना’ नाम दिया गया है।

  • यह सुनिश्चित करेगा कि निर्यातकों के लिए विदेशी और रुपया निर्यात ऋण की ब्याज दर क्रमशः 4% और 8% से कम हो।
  • ईसीआईएस के तहत, मूलधन और ब्याज दोनों के लिए बीमा कवर वर्तमान 60% से बढ़ाकर 90% तक किया गया है।