भारत से सेवा निर्यात योजना (एसईआईएस)

भारत सरकार सेवा क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों (जैसे स्वास्थ्य देखभाल, पर्यटन, शिक्षा, इंजीनियरिंग, संचार, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग, वित्त, प्रबंधन आदि) में प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।

भारत से सेवा निर्यात योजना (एसईआईएस)

सरकार ने 01 अप्रैल, 2015 को भारत से सेवा निर्यात योजना (एसईआईएस) की शुरुआत की। यह योजना विदेश व्यापार नीति (एफटीपी), 2015-20 के तहत प्रारंभ की गई।

  • भारत से सेवा निर्यात योजना (एसईआईएस) का उद्देश्य योग्य निर्यातों को डड्ढूटी स्क्रिप क्रेडिट प्रदान करके भारत से सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत, भारत में स्थित सेवा प्रदाताओं को भारत से सेवाओं के निर्यात के लिए एसईआईएस योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा।
  • एसईआईएस के तहत अधिसूचित सेवाओं के सेवा प्रदाताओं को उनकी शुद्ध विदेशी मुद्रा आय पर 3 या 5% की दर से डड्ढूटी क्रेडिट स्क्रिप्स प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाता है। ये एसईआईएस स्क्रिप हस्तांतरणीय हैं और इसका उपयोग कई केंद्रीय शुल्कों/करों के भुगतान के लिए भी किया जा सकता है, जिसमें मूल सीमा शुल्क भी शामिल हैं। सेवाओं के अलावा, वस्तुओं के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए भी एक योजना ‘भारत से वस्तु निर्यात योजना (एमईआईएस)’ है।