राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता निगरानी कार्यक्रम

भारत में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा देशव्यापी NAMP का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इस नेटवर्क में 26 राज्यों एवं 4 केंद्रशासित प्रदेशों के 300 शहरों के 683 संचालन स्टेशन शामिल हैं।

भारत में NAMP को निम्नलिखित दायित्व सौंपे गए हैं-

  • भारत में व्यापक वायु गुणवत्ता की स्थिति एवं प्रवृत्ति के संबंध में निर्णय लेना।
  • राष्ट्रीय व्यापक वायु गुणवत्ता मापदण्ड (NAAQS) का अनुपालन सुनिश्चित करना।
  • वातावरण को स्वच्छ करने के प्राकृतिक प्रक्रम को समझना एवं निवारक तथा सुधारात्मक कदम उठाना।
  • NAMP चार प्रदूषक पर नियमित निगरानी रखता है। SO2, NO2, SPM, RSPM/PM10

राष्ट्रीय व्यापक वायु गुणवत्ता मापदंड

  • NAAQS को नवंबर 2009 में संशोधित कर 12 प्रदूषकों को शामिल किया गया-
  • सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)
  • नाइट्रोजनडाइऑक्साइड (NO2)
  • PM-10
  • PM-2.5
  • ओजोन (O3)
  • सीसा (Pb)
  • कार्बन मोनोआक्साइड (CO)
  • अमोनिया (NH3)
  • बेंजीन (C6H6)
  • आर्सेनिक (As)
  • निकेल (Ni)
  • बेन्जो ए पाइरिन (BaP)