प्रसार भारतीः नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए ‘BIND’ योजना

प्रसार भारती के प्रसारण ढांचे और नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए ‘द ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट’ (बीआईएनडी) योजना को मंजूरी प्रदान की गई है।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस योजना से प्रसार भारती के बुनियादी ढांचे, कंटेंट के सृजन और प्रसारण के विस्तार और उन्नयन में मदद मिलेगी।

  • यह योजना देश में एआईआर एफएम ट्रांसमीटरों के कवरेज को भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार 59 प्रतिशत से बढ़ाकर 66 प्रतिशत और आबादी के हिसाब से 68 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर देगी।
  • इस योजना से दूरस्थ, जनजातीय, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को डीडी फ्री डिश सेवा निःशुल्क वितरण किये जाएंगे।