तलचर उर्वरक परियोजना

तलचर उर्वरक परियोजना भारत का सबसे बड़ा और पहला कोयला गैसीकरण संयंत्र होगा।

महत्वपूर्ण तथ्यः तलचर एक कोयला गैसीकरण संयंत्र है, जो अक्टूबर 2024 तक काम करना शुरू कर देगा।

  • यह परियोजना 2030 तक 100 मीट्रिक टन कोयले को गैसीफाई करने के घोषित लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा।
  • एफसीआईएल के सभी पांच संयंत्रों के शुरू होने से देश में 63.5 एलएमपीटी स्वदेशी यूरिया उत्पादन क्षमता आ जाएगी।