फ़ाइनेंस

आईएमएफ ने भारत को आवंटित किए 12-57 बिलियन SDR

  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 23 अगस्त, 2021 को भारत को 12-57 बिलियन (नवीनतम विनिमय दर पर लगभग 17-86 बिलियन डॉलर के बराबर) का विशेष आहरण अधिकार (SDR) आवंटन किया है।
  • 23 अगस्त, 2021 को भारत की कुल SDR धारिता अब 13-66 बिलियन (नवीनतम विनिमय दर पर लगभग 19-41 बिलियन डॉलर के बराबर) हो गई है। यह आवंटन आईएमएफ के सदस्य देशों को किए गए कुल 456-5 बिलियन SDR के सामान्य आवंटन का लगभग 2-75% है।
  • आईएमएफ के पास 190 देशों की सदस्यता है। SDR 1969 में आईएमएफ द्वारा सदस्य देशों की अन्य आरक्षित संपत्तियों के पूरक के लिए बनाई गई एक ब्याज- वाली अंतरराष्ट्रीय आरक्षित संपत्ति है। एसडीआर होल्डिंग्स किसी देश के विदेशी मुद्रा भंडार के घटकों में से एक है।

क्रेड ने लॉन्च किया ‘क्रेड मिंट’

  • फिनटेक प्लेटफॉर्म क्रेड (CRED) ने 20 अगस्त, 2021 को ‘क्रेड मिंट’ (CRED Mint) नाम से एक नया ‘पीयर-टू-
  • पीयर लेंडिंग फीचर’ (peer-to-peer lending feature) लॉन्च करने की घोषणा की।
  • क्रेड मिंट’ क्रेड प्लेटफॉर्म का पहला समुदाय-संचालित उत्पाद है, जो सदस्यों को अन्य विश्वासपात्र सदस्यों को उधार देकर निष्क्रिय पड़े धन पर ब्याज अर्जित करने में सक्षम बनाता है।
  • उत्पाद को RBI द्वारा पंजीकृत पीयर-टू-पीयर NBFC, ‘लिक्वीलोन्स’ (Liquiloans) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया जा रहा है। ‘क्रेड मिंट’ में भाग लेने वाले सदस्य प्रति वर्ष 9% तक की ब्याज दरों को अर्जित कर सकते हैं।

NABFID को वित्तीय सेवा विभाग के अधीन लाया गया

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अगस्त 2021 में ‘नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट’ (National Bank for Financing Infrsatructure and Development - NABFID) को प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के अधीन लाने को मंजूरी दी।
  • NABFID अधिनियम मार्च में संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था। इसके साथ ही एक नया विकास वित्तीय संस्थान अस्तित्व में आएगा। इसके विकासात्मक और वित्तीय दोनों उद्देश्य होंगे। यह भारत में दीर्घअवधि के बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का एक गहन और तरल बॉन्ड बाजार विकसित करेगा।