व्यापार

पेटीएम और एचडीएफसी बैंक ने की रणनीतिक साझेदारी

  • देश के सबसे बड़े भुगतान प्लेटफॉर्म ‘पेटीएम’ और निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ‘एचडीएफसी बैंक’ ने रणनीतिक साझेदारी की है।
  • यह दोनों साझेदारी में बैंकिंग, ऋण और डिजिटल भुगतान क्षेत्र में अपनी क्षमता के संयोजन से देश में वित्तीय परिवर्तन के लिए अभिनव डिजिटल समाधान प्रस्तुत करेंगे।
  • एचडीएफसी बैंक के नेटवर्क, उत्पादों और क्रेडिट मूल्यांकन क्षमताओं और पेटीएम के तकनीकी प्लेटफॉर्म का संयोजन अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण भारत में डिजिटल परिवर्तन को गति देगा और अधिक लोगों को औपचारिक बैंकिंग चौनल में शामिल करेगा।
  • प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप को समर्थन देने हेतु माइक्रोसॉफ्रट ने की इन्वेस्ट इंडिया के साथ साझेदारी
  • माइक्रोसॉफ्रट इंडिया’ (Microsoft India) ने 24 अगस्त, 2021 को देश में प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप को समर्थन देने के लिए ‘इन्वेस्ट इंडिया’ (Invest India) के साथ साझेदारी की है।
  • साझेदारी के हिस्से के रूप में, ‘स्टार्ट-अप के लिए माइक्रोसॉफ्रट’ कार्यक्रम भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय के एक कार्यक्रम ‘नए भारत के नवाचारों के त्वरित विकास’ (Accelerating Growth of New India's Innovations: AGNIi) मिशन के साथ मिलकर काम करेगा। AGNIi मिशन स्टार्ट-अप को उद्यम के लिए तैयार करने में मदद करता है। AGNIi मिशन के समर्थन से, माइक्रोसॉफ्रट ने 11 स्टार्ट-अप्स को ‘स्टार्ट-अप के लिए माइक्रोसॉफ्रट’ कार्यक्रम में शामिल किया है।

अमेजन इंडिया ने शुरू किया कारीगर मेला

  • ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया ने 30 अगस्त, 2021 को ट्राइब्स इंडिया के साथ साझेदारी में कारीगर मेला शुरू करने की घोषणा की।
  • अमेजन इंडिया पारंपरिक आदिवासी और स्थानीय भारतीय हस्तशिल्प के लिए एक समर्पित स्टोरफ्रंट की सुविधा प्रदान करेगा।
  • इस पहल के हिस्से के रूप में, ग्राहक 1-2 लाख से अधिक अद्वितीय पारंपरिक आदिवासी और स्थानीय भारतीय हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों तक पहुंच और खरीदारी करने में सक्षम होंगे।
  • कारीगर मेला पहल के हिस्से के रूप में, कारीगर विक्रेताओं को 30 अगस्त से 12 सितंबर तक दो सप्ताह के लिए अमेजन पर 100% बिक्री पर शुल्क छूट का भी लाभ मिलेगा।

रिलायंस रिटेल कंज्यूमर ब्रांड्स ने लॉन्च किया ‘प्यूरिक इंस्टासेफ’

  • रिलायंस रिटेल कंज्यूमर ब्रांड्स ने अगस्त 2021 में कोविड के बाद की दुनिया में उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा के समाधान हेतु डिजाइन किए गए व्यक्तिगत स्वच्छता और घरेलू कीटाणुशोधन उत्पादों का एक ब्रांड, ‘प्यूरिक इंस्टासेफ’ (Puric InstSaafe) लॉन्च किया है।
  • उत्पाद नीम, कपूर, हल्दी, और सक्रिय चूने जैसे प्राकृतिक अवयवों से समृद्ध है और वायरस और बैक्टीरिया पर हमला करने के लिए एक अद्वितीय ‘इंस्टेंट एक्शन फॉर्मूला’ (instant action formula) है।

गूगल क्लाउड गैरेज

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने 19 अगस्त को एंटरप्राइज ग्राहकों को क्लाउड सॉल्यूशंस, प्रोटोटाइप एप्लिकेशन का मूल्यांकन करने और व्यावसायिक अवसरों के समाधान करने के लिए एनालिटिक्स (Analytics) लागू करने में मदद करने के लिए ‘गूगल क्लाउड गैरेज’ (Google Cloud Garages) लॉन्च किया है।

गूगल, फेसबुक केबल प्रोजेक्ट

  • गूगल और फेसबुक ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कनेक्टिविटी के विस्तार करने के उद्देश्य से समुद्री सतह के नीचे 12,000 किलोमीटर लंबी केबल बिछाने के लिए साझेदारी की है।
  • यह केबल प्रोजेक्ट जापान, ताइवान, गुआम, फिलीपींस, इंडोनेशिया और सिंगापुर को जोड़ेगा। इस केबल प्रोजेक्ट के 2024 में वर्ष तक पूरा होने की संभावना है।

यूनिसेफ इंडिया फेसबुक साझेदारी

  • यूनिसेफ इंडिया ने फेसबुक के साथ साझेदारी में 10 अगस्त को ऑनलाइन सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए एक साल की संयुक्त पहल शुरू की है।

इंट्रिंसिक

  • गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने कहा कि वह इंट्रिंसिक (Intrinsic) नाम की एक नई रोबोटिक्स कंपनी लॉन्च करेगी, जो औद्योगिक रोबोट के लिए सॉफ्रटवेयर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

सनी लाइव्स

  • प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्रट इंडिया ने सस्टेनेबल एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजिकल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के साथ साझेदारी में भारत में ग्रीष्म लहरों (heatwave) के जोखिमों की भविष्यवाणी के लिए ‘सनी लाइव्स’ (Sunny Lives)
  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता मॉडल के अपने दूसरे चरण के शुभारंभ की घोषणा की है।

सार्वजनिक उपक्रम

  • प्राकृतिक गैस में हाइड्रोजन मिश्रण की प्रायोगिक परियोजना
  • अगस्त 2021 में विद्युत मंत्रालय के अधीन भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने भारत में शहरी गैस वितरण नेटवर्क के लिये प्राकृतिक गैस में हाइड्रोजन मिश्रण की प्रायोगिक परियोजना स्थापित करने के सम्बंध में वैश्विक प्रस्ताव-प्रपत्र (EoI) आमंत्रित किये हैं।
  • हाइड्रोजन को प्राकृतिक गैस में मिलाने वाली प्रायोगिक परियोजना भारत में अपने तरह की पहली परियोजना होगी।
  • इससे भारत की प्राकृतिक गैस ग्रिड को कार्बन से मुक्त करने की व्यवहार्यता का आकलन होगा।

वर्तिका शुक्ला बनीं इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की पहली महिला सीएमडी

  • वर्तिका शुक्ला ने 1 सितंबर, 2021 को ‘नवरत्न’ सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ‘इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड’ की पहली महिला अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
  • वर्तिका को रिफाइनिंग, गैस प्रसंस्करण, पेट्रोकेमिकल्स और उर्वरक क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक परामर्श अनुभव है।
  • इंजीनियर्स इंडिया एक शीर्ष वैश्विक इंजीनियरिंग परामर्श और इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) कंपनी है, जो तेल, गैस और पेट्रोकेमिकल उद्योगों पर केंद्रित है। इसे 1965 में स्थापित किया गया था।

इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन ने लॉन्च किए उच्च ऑक्टेन रेटिंग वाले गैसोलीन ईंधन

  • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने बेहतर माइलेज और इंजन की दक्षता बढ़ाने और अधिक पिकअप के उद्देश्य से उच्च ऑक्टेन रेटिंग वाले ब्रांडेड गैसोलीन ईंधन पेश किए हैं।
  • जनवरी 2021 में, इंडियन ऑयल ने अपने सुपर-प्रीमियम 'XP100' को 160 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर हाई-परफॉर्मेंस वाली यात्री कारों और रेसिंग कार के लिए लॉन्च किया।
  • दुनिया के केवल सात देश इस ‘100 ऑक्टेन’ पेट्रोल का उत्पादन करते हैं। प्व्ब् ने मई 2021 में ‘95 ऑक्टेन रेटिंग’ ईंधन भी लॉन्च किया है।

नूपुर चतुर्वेदी एनपीसीआई भारत बिलपे की सीईओ नियक्त

  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India: NPCI) ने 12 अगस्त, 2021 को नूपुर चतुर्वेदी को ‘एनपीसीआई भारत बिलपे’ (NPCI Bharat BillPay) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।
  • सीईओ के रूप में, चतुर्वेदी भारत बिल पे प्लेटफॉर्म को विस्तारित करने के लिए आरबीआई के विजन पर काम करेंगी।
  • एनपीसीआई भारत बिलपे, NPCI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो 1 अप्रैल, 2021 से प्रभावी हुई।