समझौते/संधि

  • भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और स्विट्जरलैंड के फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक्स के बीच समझौता ज्ञापन
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 18 अगस्त, 2021 को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और स्विट्जरलैंड के फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक्स (Foundation for Innovative New Diagnostics- FIND) के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की।
  • इस समझौता ज्ञापन पर फरवरी 2021 में हस्ताक्षर किए गए थे।
  • यह समझौता ज्ञापन अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के ढांचे के भीतर भारत और स्विट्जरलैंड के बीच आपसी हित के क्षेत्रें में संबंधों को और मजबूत बनायेगा।
  • ICMR 1,00,000 डॉलर तक का फंड उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि FIND 4,00,000 डॉलर का फंड चिन्हित स्थानीय भागीदारों और शोधकर्ताओं को उपलब्ध कराएगा।
  • अन्य समझौताः केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ICMR और ‘रोगाणुरोधी प्रतिरोध अनुसंधान और नवाचार पर जीएआरडीपी फाउंडेशन, स्विट्जरलैंड’(GARDP Foundation on Antimicrobial Resistance Research and Innovation) के बीच समझौता ज्ञापन को भी मंजूरी दी।
  • ICMR आतंरिक (Intramural) एवं बाह्य (Extramural) अनुसंधानों के माध्यम से देश में जैवचिकित्सा शोध (biomedical research) को बढ़ावा देता है।