कम्प्यूटर

भारत का पहला ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर टूलकिट’

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 27 अगस्त, 2021 को भारत का पहला ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (iQSim) टूलकिट’ लॉन्च किया है।
  • उद्देश्यः शोधकर्ताओं और छात्रें को क्वांटम कंप्यूटिंग में लागत प्रभावी तरीके से अनुसंधान करने में सक्षम बनाना।
  • iQSim स्वदेशी रूप से विकसित होने वाला अपनी तरह का पहला टूलकिट है।
  • यह परियोजना भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से आईआईएससी बैंगलुरू, आईआईटी रुड़की और सी-डेक के समन्वय से निष्पादित की जा रही है। इस टूलकिट को शोधकर्ताओं और छात्रें को क्वांटम कंप्यूटिंग में लागत प्रभावी तरीके से शोध करने में सक्षम बनाने के लिए लॉन्च किया गया है।
  • iQSim, क्वांटम प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्रें/शोधकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए एक उत्कृष्ट माध्यम प्रदान करने के मामले में एक महत्वपूर्ण शैक्षिक/अनुसंधान उपकरण के रूप में कार्य कर सकता है और ‘प्रोग्रामिंग’ के कौशल के साथ-साथ वास्तविक क्वांटम हार्डवेयर को ‘डिजाइन’ करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।