क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा- 2021

  • भारत और श्रीलंका के बीच 18 से 29 जुलाई, 2021तक 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला खेली गई।
  • सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए।
  • 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम की। भारत के सूर्यकुमार यादव को शृंखला में 124 रन बनाने के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला श्रीलंकाइ टीम ने 2-1 से जीती। श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने तीसरे टी-20 मैच में अपने चार ओवर में महज 9 रन देकर 4 विकेट झटके, उन्हें तीसरे मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। 3 टी-20 मैचों में 7 विकेट लेने वाले हसरंगा को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया।

जून 2021 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 11 जुलाई, 2021 को ‘जून 2021 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ (ICC Player of the Month for June 2021) पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की।
  • पुरुषों में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘जून 2021 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’ (ICC Men's Player of the Month for June 2021) पुरस्कार जीता। कॉन्वे ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में दोहरा शतक और उसके बाद भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दो अर्धशतक लगाए थे।
  • महिलाओं में 14 विकेट चटकाने वाली इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टन (Sophie Ecclestone) ‘जून 2021 के लिए आईसीसी वूमेंस प्लेयर ऑफ (ICC Women's Player of the Month for June 2021) पुरस्कार के लिए चुनी गई।
  • सोफी ने हाल ही में भारत के खिलाफ इकलौते टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद के दो एकदिवसीय मैचों में प्रत्येक में तीन-तीन विकेट भी लिए।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा-2021

  • 16 जून से 14 जुलाई, 2021 तक भारत की महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के मध्य 1 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैचों की शृंखला इंग्लैंड में खेली गई।
  • दोनों के बीच 16 से 19 जून तक ब्रिस्टल में खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच ड्रा रहा। इस टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाली भारत की शेफाली वर्मा ने पहली पारी में 96 रन और दूसरी पारी में 63 रन बनाए, वे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं।
  • 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 2-1 से जीती। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान मिताली राज की नाबाद 75 रनों की पारी की बदौलत तीसरा एकदिवसीय मैच 4 विकेट से जीता था।
  • एकदिवसीय मैचों की शृंखला में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टेन ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुनी गई।
  • तीन टी-20 मैचों की शृंखला इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम की। भारत ने दूसरा टी-20 मैच 8 रन से जीता था। टी-20 शृंखला में इंग्लैंड की ही नताली स्किवेर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुनी गईं।
  • वॉर्सेस्टर में 3 जुलाई को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान मिताली राज इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्लोट एडवर्ड्स के 10.273 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं।

आईसीसी ने की पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 के लिए ग्रुप्स की घोषणा

  • 16 जुलाई, 2021 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 के लिए ग्रुप्स की घोषणा की।
  • टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2021 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेजबानी में ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा।
  • पहला चरण क्वालीफायर होगा जहां से चार टीमें सुपर-12 चरण में पहुंचेंगी। छः एसोसिएट देशों के अलावा, श्रीलंका और बांग्लादेश भी क्वालीफायर में प्रतिस्पर्धा करेंगे क्योंकि वे अपनी टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के कारण स्वतः ही क्वालीफाई करने में विफल रहे।
  • सुपर-12 चरण में ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में 6-6 टीमें होंगी।
  • ग्रुप 1- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और दो क्वालीफाइंग देश।
  • ग्रुप 2- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दो अन्य क्वालीफाइंग देश।