विविध

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन

  • 2 जुलाई, 2021 को युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने भारत में किकबॉक्सिंग खेल के प्रचार और विकास के लिए ‘वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन’ (WAKO India Kickboxing Federation) को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता प्रदान करने का निर्णय लिया है।
  • वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन ‘वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन्स’-वाको (World Association of Kickboxing Organsations - WAKO) से संबद्ध है, जो कि किकबॉक्सिंग खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय महासंघ है।
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने जुलाई 2021 में टोक्यो में IOC सत्र के दौरान वाको को पूर्ण रूप से मान्यता से दी।

ओलंपिक आदर्श वाक्य में ऐतिहासिक बदलाव को मंजूरी

  • 20 जुलाई, 2021 को ओलंपिक के आदर्श वाक्य (motto) को 'Fsater, Higher, Stronger' से बदलकर 'Faster, Higher, Stronger - Together' कर दिया गया है।
  • ओलंपिक आदर्श वाक्य में परिवर्तन खेल की एकीकृत शक्ति और एकजुटता के महत्व को मान्यता देताहै।
  • 1894 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के संस्थापक पियरे डी कूबर्टिन के सुझाव पर ओलंपिक आदर्श वाक्य लैटिन में फ्सिटियस, अल्टियस, फोर्टियसय् (Citius, Altius, Fortius) या फ्तेज, उच्च, मजबूतय् (Faster, Higher, Stronger) अपनाया गया था।
  • अब इस वाक्य का लैटिन संस्करण फ्सिटियस, अल्टियस, फोर्टियस, कम्युनिटरय् (Citius, Altius, Fortius, Communiter) है।

लुईस हैमिल्टन ने जीती ब्रिटिश ग्रां प्री

  • 18 जुलाई, 2021 को ब्रिटेन के मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन ने रिकॉर्ड आठवीं बार सिल्वरस्टोन सर्किट में फार्मूला वन ब्रिटिश ग्रां प्री जीत ली है। सात बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले हैमिल्टन के करियर की यह 99वीं जीत थी।

रेस परिणाम-

  1. लुईस हैमिल्टन (मर्सिडीज)
  2. चार्ल्स लेक्लर (फेरारी)
  3. वाल्टेरी बोटास (मर्सिडीज)
  • ब्रिटिश ग्रां प्री यूनाइटेड किंगडम में रॉयल ऑटोमोबाइल क्लब द्वारा आयोजित ग्रां प्री मोटर रेस है जिसे पहली बार 1926 में आयोजित किया गया था; ब्रिटिश ग्रां प्री 1948 से प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है और 1950 से हर साल FIA फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप का एक राउंड है।