फ़ुटबॉल

इटली ने जीता यूरो 2020 का खिताब

  • 11 जुलाई, 2021 को लंदन, इंग्लैंड में वेम्बली स्टेडियम में खेले गए फाइनल में इटली की फुटबॉल टीम ने इंग्लैंड को हराकर यूरो 2020 का खिताब जीत लिया।
  • निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही। इटली ने पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर दूसरी बार यूरोपियन चैंपियनशिप अपने नाम की।
  • 11 जून से 11 जुलाई, 2021 के मध्य यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप ‘यूएफा यूरो 2020’ का आयोजन 11 देशों के 11 शहरों में किया गया।
  • इटली के लियोनार्डो बोनुची (34 वर्ष और 71 दिन) यूरो फाइनल में स्कोर करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
  • इंग्लैंड के ल्यूक शॉ ने शुरुआती 1:56 मिनट में गोल किया, जो यूरो फाइनल में सबसे तेज गोल और टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवां सबसे तेज गोल था।
  • इटली इस प्रतियोगिता में अपराजेय रही। इस प्रतियागिता में कुल 51 मैच खेले गए जिसमें कुल 142 गोल हुए जोकि नया रिकॉर्ड है, इससे पहले 2016 यूरो कप में 108 गोल किये गए थे।

टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीः जियानलुइगी डोनारुम्मा (इटली)।

टूर्नामेंट के युवा खिलाड़ीः पेड्री (स्पेन)।

अलीपे शीर्ष स्कोररः क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल), 5 गोल और 1 असिस्ट।

एआईएफएफ मेन्स फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21

भारत के डिफेंडर संदेश झिंगन को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के ‘एआईएफएफ मेन्स फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21’ और मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम को ‘एआईएफएफ मेन्स इमर्जिंग फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21’ अवॉर्ड विजेता नामित किया गया है।

  • संदेश ने 2015 में गुवाहाटी में सीनियर राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया और तब से भारत के लिए 40 मैच खेले, जिसमें चार गोल किए। उन्होंने 2014 में ‘एआईएफएफ मेन्स इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ भी जीता था।
  • 20 वर्षीय सुरेश सिंह वांगजाम ने इस साल की शुरुआत में ओमान के खिलाफ पदार्पण किया था।