प्रधानमंत्री विरासत का संवर्द्धन (पीएम विकास) योजना

15 दिसंबर, 2022 को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा ‘प्रधानमंत्री कौशल केंद्र(पीएमकेके) कार्यक्रम’ को अब ‘प्रधानमंत्री विरासत का संवर्द्धन’ (पीएम विकास) योजना नाम दिया गया है।

उद्देश्यः कौशल विकास, शिक्षा, महिला नेतृत्व और उद्यमिता के घटकों का उपयोग करके अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से कारीगर समुदायों की आजीविका में सुधार करना है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यह एकीकृत योजना मंत्रालय की पांच पूर्ववर्ती योजनाओं- सीखो और कमाओ, उस्ताद, हमारी धरोहर, नई रोशनी और नई मंजिल को आपस में जोड़ती है।
  • इस योजना को 15वें वित्त आयोग की अवधि के लिए कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया गया है।