गृह प्रवेश कार्यक्रम की शुरुआत

18 दिसंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा और मेघालय में 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इन परियोजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाभार्थियों के लिए ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम शामिल है।
  • 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित इन घरों में 2 लाख से अधिक लाभार्थी शामिल होंगे।
  • अन्य परियोजनाओं में पीएमजीएसवाई प्प्प् के तहत अगरतला बाईपास (खैरपुर-अमतली) NH-08 के चौड़ीकरण के लिए कनेक्टिविटी परियोजनाएं, 230 किलोमीटर से अधिक लंबाई की 32 सड़कों का शिलान्यास और 540 किलोमीटर से अधिक की दूरी वाली 112 सड़कों की सुधार परियोजनाएं शामिल हैं।
  • इस दौरान प्रधानमंत्री ने आनंदनगर में स्टेट इंस्टीटड्ढूट ऑफ होटल मैनेजमेंट और अगरतला गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज का भी उद्घाटन किया।

GK फ़ैक्ट

  • प्रधानमंत्री आवास योजनाः आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रलय ने 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत की थी।