कौशल विकास मिशन

15 जुलाई, 2022 को राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन (Skill India Mission) की सातवीं वर्षगांठ मनाई गई है। स्किल इंडिया मिशन को 2015 में इसी दिन लॉन्च किया गया था।

स्किल इंडिया मिशन के बारे में: स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) को 2015 में आरंभ किया गया था, इसका उद्देश्य भारतीय युवाओं के कौशल के विकास के लिए अवसरों का निर्माण करना है।

  • इसका उद्देश्य वर्ष 2022 तक देश में 40 करोड़ से अधिक युवाओं को बाजार की आवश्यकताओं के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना और उद्योगों द्वारा आवश्यक कौशल के स्तर तथा रोजगार प्राप्ति के लिए लोगों में विद्यमान कौशल के स्तरों के मध्य अंतर को कम करना।
  • यह सुनिश्चित करना कि, प्रदान किए जाने वाला कौशल प्रशिक्षण प्रासंगिक और गुणवत्ता पूर्ण हो।
  • इस मिशन का उद्देश्य भारतीयों को वैश्विक श्रमशक्ति के बाजार में लाने के लिए तैयार करना और वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए मौजूदा कौशल विकास कार्यक्रमों में विविधता लाना है।
  • सामाजिक भागीदारों के बेहतर और सक्रिय जुड़ाव को बढ़ावा देना एवं कौशल विकास में एक मजबूत सार्वजनिक-निजी भागीदारी का निर्माण करना। स्किल इंडिया मिशन के तहत हर साल 1 करोड़ से अधिक युवा प्रशिक्षित हो रहे हैं। कौशल विकास योजना के तहत अब तक एक करोड़ 36 लाखि से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।