नमस्ते योजना

18 जुलाई, 2022 को आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि सरकार ने सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए ‘मशीनीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र’-नमस्ते (National Action Plan for Mechanized Sanitation Ecosystem- NAMASTE) योजना के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार की है।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह योजना पेयजल और स्वच्छता विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय का एक संयुक्त उद्यम है। इसका उद्देश्य भारत में स्वच्छता कार्यों में शून्य मृत्यु जैसे परिणाम प्राप्त करना है।

  • इसके माध्यम से कोई भी सफाई कर्मचारी मानव मल के सीधे संपर्क में नहींआयेगा और सभी सीवर एवं सेप्टिक टैंक स्वच्छता श्रमिकों के पास वैकल्पिक आजीविका तक पहुंच होगी।
  • यह योजना हाथ से मैला उठाने वालों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना की जगह लेगी।
  • मंत्रालय ने सफाई मित्रें के लिए रखिरखिाव कार्यों, सुरक्षा गियर के लिए आवश्यक प्रकार की मशीनरी और मुख्य उपकरणों को शॉर्टलिस्ट किया है।
  • यह राज्यों और शहरी स्थानीय निकायों द्वारा उनकी खिरीद में आसानी के लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर भी उपलब्ध है।
  • यह योजना 2022 से 2026 तक 500 शहरों एवं टाउनशिप में लागू की जाएगी, जो पहले से ही कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (AMRUT) के तहत अधिसूचित हैं।