संक्षिप्त सामयिकी

  • भाजपा की वरिष्ठ विधायक निमाबेन आचार्य गुजरात विधान सभा की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं। वह भुज निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।
  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 सितंबर को ड्रोन का उपयोग करके प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में दवाएं भेजने के लिए ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ (Medicine from the Sky) परियोजना शुरू की हैं। ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ परियोजना तेलंगाना सरकार की एक पहल है।
  • पश्चिम त्रिपुरा में खयेरपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक, रतन चक्रवर्ती को बारहवीं त्रिपुरा विधान सभा के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 27 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री संपूर्णानंद की प्रतिमा का अनावरण किया और उनके नाम पर लखनऊ में यू.पी. सैनिक स्कूल में एक सभागार का उद्घाटन भी किया। संपूर्णानंद वर्ष 1954 से 1960 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम-के- स्टालिन ने चेन्नई में कोरोना वायरस के उत्परिवर्तन (mutation) की पहचान करने के लिए जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला (genome sequencing laboratory) का उद्घाटन किया।
  • राजस्थान सरकार ने टोक्यो पैरालम्पिक 2020 में स्वर्ण पदक और कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा को राज्य में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ का ब्रांड एंबेसडर नामित किया है।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 30 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक ‘लड्डू वितरण योजना’ का शुभारंभ किया। योजना के तहत गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से लगभग 7,000 गर्भवती महिलाओं को उनके बच्चे के जन्म तक हर महीने 15 पौष्टिक लड्डू मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने झारखंड राज्य में जल आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए 112 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं। यह झारखंड के चार शहरों रांची और अन्य तीन शहरों झुमरी तेलैया, हुसैनाबाद और मेदिनीनगर में निरंतर, उपचारित पाइप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
  • उत्तराखंड सरकार ने इंडियन आयडल विजेता पवनदीप राजन को राज्य की कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एम्बेसडर नामित किया है।
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) और भारत सरकार ने महाराष्ट्र राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए ग्रामीण संपर्क में सुधार लाने के लिए अतिरिक्त वित्तपोषण के रूप में 300 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • आंध्र प्रदेश सरकार ने एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को कैबिनेट रैंक के पद पर दो वर्ष के कार्यकाल के लिए अपना आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है।
  • केरल के संस्कृति विभाग ने 4 सितंबर को लैंगिक समानता पर केंद्रित एक व्यापक, साल भर चलने वाले जागरूकता अभियान ‘समम’ (Samam) की शुरुआत की। प्रख्यात गायिका के. एस. चित्र को इस अभियान का ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया है।