दिल्ली

‘देशभक्ति’ पाठ्यक्रम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 28 सितंबर, 2021 को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती के अवसर पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए ‘देशभक्ति’ पाठ्यक्रम (Deshbhakti curriculum) शुरू किया।

उद्देश्यः प्रत्येक बच्चे के मन में देश के लिए गर्व, प्रेम और सम्मान का भाव पैदा करना।

  • पाठ्यक्रम, जिसमें कोई पाठ्यपुस्तक नहीं है, नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए है।
  • पाठ्यक्रम को तीन खंडों में विभाजित किया गया हैः नर्सरी से कक्षा 5 तक, कक्षा 6 से 8 तक और कक्षा 9 से 12 तक।
  • पाठ्यक्रम का लक्ष्य आठ प्रज्ञता परिणाम (learning outcomes) हासिल करना हैः स्व-जागरूकता, आत्मविश्वास, समस्या-समाधान, संवैधानिक मूल्यों का अभ्यास, बहुलवाद और विविधता (pluralism and diversity), पर्यावरणीय स्थिरता, नैतिक सामाजिक व्यवहार तथा सहयोग और सामाजिक/ नागरिक उत्तरदायित्व।

मोबाइल संगीत कक्षा और रिकॉर्डिंग स्टूडियो

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 18 सितंबर, 2021 को एक ‘मोबाइल संगीत कक्षा और रिकॉर्डिंग स्टूडियो’ (Mobile music classroom and recording studio) का शुभारंभ किया।

उद्देश्यः दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों को संगीत में उनके जुनून को आगे बढ़ाने में सहायता करना।

  • यह दिल्ली सरकार द्वारा ‘निष्पादन और दृश्य कला’ (performing and visual arts) में संचालित विशिष्ट उत्कृष्टता के स्कूलों (School of Specialzed Encellence: SoSE) में भारत की पहली ‘मोबाइल म्यूजिक बस’ (Mobile Music Bus) है।
  • निष्पादन और दृश्य कला में विशिष्ट उत्कृष्टता के स्कूलों में विभिन्न दृश्य कला रूपों में रुचि रखने वाले छात्रों को शामिल किया जाएगा। यह स्कूल ग्यारहवीं-बारहवीं कक्षा के लिए होगा।
  • इस परियोजना के तहत, एक बस को एक चलती-फिरती संगीत कक्षा, एक उच्च गुणवत्ता वाले संगीत रिकॉर्डिंग स्टूडियो और एक प्रदर्शन मंच (performing stage) में परिवर्तित किया गया है।
  • इन क्षेत्रों में स्थायी करियर बनाने में मदद करने के लिए छात्रों को ऑडियो प्रोडक्शन और फिल्म निर्माण सहित मीडिया-आधारित पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।

दिल्ली सरकार का 'बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 7 सितंबर, 2021 को त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली सरकार के ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम (Business Blasters' programme) की शुरुआत की।

  • ‘उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम’ (Entrepreneurship mindset curriculum) के तहत दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में लागू होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल स्तर पर युवा उद्यमियों का विकास करना है।
  • कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कक्षा 11 और कक्षा 12 के छात्रों को व्यवसाय शुरू करने के लिए 2,000 रुपये की शुरुआती सहायता राशि (seed money) प्रदान की जाएगी।
  • कार्यक्रम का एक पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत उत्कृष्ट विद्यालय (School of Excellence), खिचड़ीपुर में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस परियोजना में 41 बच्चों के नौ समूह बनाए गए और प्रत्येक बच्चे को 1,000 रुपये की शुरुआती सहायता राशि दी गई और इसमें उन्हें भारी मुनाफा हुआ।