विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का एक विशेषज्ञ समूह

हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने देश में विदेशी प्रवाह को बढ़ावा देने के लिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (foreign portfolio investor) के एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया है।

  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक सलाहकार समिति की अध्यक्षता पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम करेंगे और इसमें विदेशी बैंकों, स्टॉक एक्सचेंज डिपॉजिटरी एवं आरबीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले 14 अन्य सदस्य शामिल होंगे।
  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक को वित्तीय बाजारों में एफपीआई के निवेश और संचालन से संबंधित मुद्दों पर सलाह देने का काम सौंपा गया है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेश

  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेश एक निवेशक द्वारा किसी अन्य देश में शेयर, म्यूचुअल फंड (Mutual Funds), एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Funds) या बांड में किया गया निवेश है।
  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेश, विदेशी अर्थव्यवस्था में निवेश करने के सामान्य तरीकों में से एक है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेश अल्पकालिक प्रकार का निवेश होता है।
  • इस प्रकार के निवेश में फर्म में किसी प्रकार का स्वामित्व प्राप्त नहीं होता है।
  • यह निवेशकों को कंपनी की संपत्ति का प्रत्यक्ष स्वामित्व एवं प्रबंधन प्रदान नहीं करता है और ये बाजार की अस्थिरता के आधार पर अपेक्षाकृत अधिक तरल होता है।

आर्थिक परिदृश्य