उत्सव जमा योजना

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने ‘उत्सव जमा योजना’ (Utsav Deposit Scheme) नामक एक अद्वितीय सावधि जमा कार्यक्रम शुरू किया।

  • इस सावधि जमा योजना में उच्च ब्याज दरें हैं और यह केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध है।
  • भारतीय स्टेट बैंक उत्सव सावधि जमा योजना पर 1000 दिनों के कार्यकाल के साथ सावधि जमा पर 6.10% प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

GK फ़ैक्ट

  • भारतीय स्टेट बैंक एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक और वित्तीय सेवा सांविधिक निकाय है।
  • इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है।
  • 16 अगस्त 2022 को देश में स्टार्ट-अप की सुविधा और समर्थन के प्रयास में इसने देश में स्टार्ट-अप के लिए बेंगलुरु में अपनी पहली अत्याधुनिक समर्पित शाखा शुरू करने की घोषणा की। इसके वर्तमान अध्यक्ष दिनेश कुमार खरा है।

आर्थिक परिदृश्य