गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 2022-23

3 अगस्त, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने चीनी सीजन 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (Fair and Remunerative Price) को 305 रुपये प्रति क्विंटल करने हेतु मंजूरी दे दी है।

  • आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 2022-23 के लिए 15 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला किया।
  • पिछले सीजन के लिए उचित और लाभकारी मूल्य 10% की मूल वसूली दर के साथ 290 रुपये प्रति क्विंटल था।

उचित और लाभकारी मूल्य

  • उचित और लाभकारी मूल्य सरकार द्वारा घोषित मूल्य है, जिस पर मिलें किसानों से खरीदे गए गन्ने का भुगतान कानूनी रूप से करने के लिये बाध्य हैं।
  • मिलों के पास किसानों के साथ समझौते के लिये हस्ताक्षर करने का एक विकल्प है, जो मिलों द्वारा किसानों को किश्तों में उचित और लाभकारी मूल्यों का भुगतान करने की अनुमति प्रदान करता है।
  • केंद्र सरकार उचित और लाभकारी मूल्यों की घोषणा करती है जो कृषि लागत और मूल्य आयोग (Commission for Agricultural Costs and Prices) की सिफारिश पर निर्धारित होते हैं तथा आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति द्वारा घोषित किये जाते हैं।
  • कृषि लागत और मूल्य आयोग भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय का एक संलग्न कार्यालय है। इसकी स्थापना जनवरी 1965 में की गई थी।

आर्थिक परिदृश्य