क्रिकेट

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का विजेता

चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 अक्टूबर, 2021 को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर अपना चौथा खिताब अपने नाम किया।

  • पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी।
  • फाइनल में 59 गेंदों में 86 रन की पारी खेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में यह टूर्नामेंट जीता था।
  • यह आईपीएल का 14वां संस्करण था। वीवो इस संस्करण का प्रायोजक था।
  • आईपीएल का पहला हाफ भारत में खेला गया, जबकि दूसरा हाफ यूएई में खेला गया।
  • चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी इयोन मॉर्गन ने की।

पुरस्कार विजेता

  • पर्पल कैप- हर्षल पटेल (रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर) (15 मैचों में सर्वाधिक 32 विकेट)
  • गेम चेंजर ऑफ द सीजन- हर्षल पटेल
  • मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- हर्षल पटेल
  • ऑरेंज कैप- रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स) (16 मैचों में सर्वाधिक 635 रन - 1 शतक, 4 अर्द्धशतक)
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- रुतुराज गायकवाड़
  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- शिमरोन हेटमायर (दिल्ली कैपिटल्स) (168 का स्ट्राइक रेट)
  • पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- वेंकटेश अय्यर (कोलकाता नाइट राइडर्स)
  • सीजन का परफेक्ट कैच- रवि बिश्नोई (पंजाब किंग्स)
  • सीजन में सबसे ज्यादा छक्के- के एल राहुल (पंजाब किंग्स) (30 छक्के)
  • फेयरप्ले अवॉर्ड- राजस्थान रॉयल्स

जीके फ़ैक्ट

  • मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे ज्यादा बार यानी 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।

हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ को मिली एमसीसी की आजीवन सदस्यता

भारत के हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ उन 18 क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें 19 अक्टूबर, 2021 को मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है।

  • लॉर्ड्स स्थित एमसीसी क्रिकेट कानूनों का संरक्षक है।
  • हरभजन टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं; उनके नाम 103 टेस्ट में 417 विकेट और सभी प्रारूपों में 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं।
  • श्रीनाथ, वर्तमान में आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी हैं; 315 एकदिवसीय विकेट और 236 टेस्ट विकेट के साथ उनकी गिनती सबसे महान तेज गेंदबाजों में की जाती है।

लखनऊ और अहमदाबाद आईपीएल की दो नई टीमें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा 25 अक्टूबर, 2021 को फ्रेंचाइजी अधिकार प्रदान किए किए जाने के बाद लखनऊ और अहमदाबाद औपचारिक रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल हो गए।

  • ये दो नई टीमें 2022 से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा होंगी। अब प्रतियोगिता में टीमों की संख्या दस हो जाएगी।
  • संजीव गोयनका के नेतृत्व वाला आरपीएसजी- ग्रुप (RPSG) लखनऊ टीम के मालिक हैं, जबकि इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड (सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स) अहमदाबाद टीम के मालिक हैं।
  • लखनऊ के लिए आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए, जबकि इरेलिया (सीवीसी कैपिटल्स) ने अहमदाबाद के लिए 5625 करोड़ रुपए में बोली जीती।

जीके फ़ैक्ट

  • आईपीएल का पहला सत्र वर्ष 2008 में खेला गया था।