संक्षिप्त सामयिकी

  • मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 22 अगस्त को राज्य में कोविड-19 महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए ‘कोविड-19 प्रभावित आजीविका सहायता योजना’ (COVID-19 Affected Livelihood Support Scheme) शुरू की।
  • 21 अगस्त को उत्तर प्रदेश सरकार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 594 किलोमीटर लंबी गंगा एक्सप्रेसवे
  • परियोजना के लिए 5100 करोड़ रुपये के ऋण का स्वीकृति पत्र मिला। भारत की दूसरी सबसे लंबी इस एक्सप्रेसवे परियोजना का निर्माण मेरठ और प्रयागराज शहरों के बीच किया जा रहा है।
  • तेलंगाना सरकार ने कृषि, बागवानी में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ‘सागु-बागू’ परियोजना (Sagu-Bagu project) शुरू की है।
  • महाराष्ट्र सरकार ‘माझी वसुंधरा अभियान’ के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए समूचे मुंबई में छह हजार वर्षा जल संचयन कुओं के निर्माण की योजना बना रही है। इस अभियान के जनक और इसके ब्रांड एम्बेसडर शुभोजीत मुखर्जी हैं।
  • संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हरियाणा राज्य सरकार ने अपने आधिकारिक संचार में आमतौर पर अनैतिक कृत्यों का वर्णन करने के लिए उपयोग किये जाने वाले शब्द ‘गोरख धंधा’ के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  • अरुणाचल प्रदेश राज्य सरकार ने 16 अगस्त को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने और शमन के लिए जल संरक्षण और आवास, कृषि, वन, ऊर्जा, स्वास्थ्य, परिवहन, अपशिष्ट और आपदाओं के प्रबंधन का लक्ष्य निधारित करते हुए 26 साल के रोडमैप ‘जलवायु परिवर्तन प्रबंधन मिशन -2047’ की घोषणा की।
  • मध्य प्रदेश राज्य विधान सभा ने विधायकों को सदन में असंसदीय भाषा से बचने के लिए ‘असंसदीय शब्द एवं वाक्यांश संग्रह’ पुस्तिका प्रकाशित की है।
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4 अगस्त को देश का पहला भूकंप पूर्व चेतावनी मोबाइल एप्लिकेशन ‘उत्तराखंड भूकम्प अलर्ट’ (Uttarkahand Bhookamp Alert) लॉन्च किया। ‘उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण’ द्वारा प्रायोजित यह ऐप आईआईटी रुड़की द्वारा विकसित किया गया है।
  • ‘टिकाऊ शहरों और समुदायों के लिए’ सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) इंडिया इंडेक्स-2020-21 में देश के राज्यों में पंजाब नंबर एक स्थान पर है।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से फीडबैक प्राप्त करने और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में सूचित करने के लिए ‘माईगव-मेरी सरकार’ पोर्टल ('MyGov-Meri Sarkar' Portal) लॉन्च किया है।