उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग

  • अलीगढ़ की जिला पंचायत परिषद ने 16 अगस्त, 2021 को एक प्रस्ताव पारित कर ‘अलीगढ़’ का नाम ‘हरिगढ़’ करने की मांग की। प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है।
  • अलीगढ़ एक संभाग है, जिसमें अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जिले शामिल हैं।
  • इससे पहले, मैनपुरी की जिला पंचायत ने भी अपनी पहली बैठक में मैनपुरी का नाम ऋषि मयन के नाम पर ‘मयन नगर’ करने का प्रस्ताव पारित किया।
  • इस महीने की शुरुआत में, फिरोजाबाद की जिला पंचायत ने फिरोजाबाद का नाम इसका पुराना नाम ‘चंद्र नगर’ किये जाने का प्रस्ताव पारित किया।

‘काकोरी ट्रेन षडड्ढंत्र’ का नाम बदलकर ‘काकोरी ट्रेन कार्यवाही’ किया गया

  • 9 अगस्त, 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘काकोरी ट्रेन षडड्ढंत्र’ का नाम बदलकर ‘काकोरी ट्रेन कार्यवाही’ कर दिया गया है क्योंकि ‘षडड्ढंत्र’ शब्द भारत के स्वतंत्रता संग्राम के तहत इस घटना के अपमान की भावना को दर्शाता है।
  • इस निर्णय के पश्चात किसी भी आधिकारिक दस्तावेज में इस घटना को संदर्भित करने के लिये ‘काकोरी ट्रेन षडड्ढंत्र’ के बजाय ‘काकोरी ट्रेन कार्यवाही’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा।
  • काकोरी ट्रेन कार्यवाही या काकोरी षडड्ढंत्र एक ट्रेन डकैती थी, जो 9 अगस्त, 1925 को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के िखलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लखनऊ के पास काकोरी में हुई थी। इस डकैती की योजना ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ द्वारा की गयी थी।
  • स्वतंत्रता प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के िखलाफ क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ संगठन की स्थापना की गई थी।
  • 19 दिसंबर, 1927 को स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खान और रोशन सिंह को लूट में शामिल होने के आरोप में फांसी दे दी गयी थी।