सेबी ने किया वैकल्पिक निवेश नीति पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने फरवरी 2022 में अपनी वैकल्पिक निवेश नीति सलाहकार समिति (Alternative investment policy advisory committee) का पुनर्गठन किया है।

  • यह समिति ‘वैकल्पिक निवेश कोष’ (Alternative Investment Fund: AIF) उद्योग के विकास से संबंधित मुद्दों पर सेबी को सलाह देगा।
  • इस समिति की अध्यक्षता इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति करेंगे। इसमें 20 सदस्य हैं। इसमें सेबी, वित्त मंत्रालय, वैकल्पिक निवेश कोष से संबंधित कम्पनियां और उद्योग संघों के सदस्य शामिल हैं।
  • इससे पहले, मार्च 2015 में सेबी द्वारा गठित पैनल में 22 सदस्य थे। समिति अब तक वैकल्पिक निवेश कोष’ उद्योग पर तीन रिपोर्ट सौंप चुकी है।

लघु संचिका