गूगल ने भारत में लॉन्च किया 'प्ले पास' सब्सक्रिप्शन

गूगल ने 28 फरवरी, 2022 को भारत में 'प्ले पास' सब्सक्रिप्शन (Play Pass subscription) सेवा शुरू करने की घोषणा की।

  • यह एंड्रॉइड डिवाइस उपयोगकर्ताओं को बिना विज्ञापनों के ऐप खरीदारी और अग्रिम भुगतान पर 1,000 से अधिक एप्लिकेशन और गेम तक पहुंच प्रदान करेगा।
  • भारत में, उपयोगकर्ता एक महीने के ट्रायल के साथ सेवा की शुरुआत कर सकते हैं और 99 रुपए प्रति माह या 889 रुपए वार्षिक की सदस्यता ले सकते हैं।

लघु संचिका