संक्षिप्त सामयिकी

  • उच्च शिक्षण संस्थानों में कई छात्रों के सामने आने वाली भाषा की बाधा को दूर करने के उद्देश्य से, आईआईटी बॉम्बे ने 14 सितंबर को ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ लॉन्च किया, जो पाठ्यपुस्तकों और इंजीनियरिंग और अन्य धाराओं से संबंधित अन्य अध्ययन सामग्री के अनुवाद को सक्षम बनाता है।
  • जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री बिशेश्वर टुडू ने राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से 23-24 सितंबर, 2021 तक आयोजित दो दिवसीय वर्चुअल ‘राष्ट्रीय जनजातीय प्रतिभा पूल सम्मेलन’ (National Tribal Talent Pool Conclave) का उद्घाटन किया। जनजातीय प्रतिभा पूल पहल (Tribal Talent Pool) का उद्देश्य शिक्षण, सहायता और योगदान तथा मान्यता का माहौल उपलब्ध कराकर जनजातीय शोधार्थियों का विकास करना है।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 सितंबर को आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत तथा इटली के बीच समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दी।
  • आपसी लाभ के आधार पर आयुर्वेद और अन्य भारतीय पारंपरिक औषधि प्रणालियों को प्रोत्साहित करने और उनके मानकीकरण का विकास करने हेतु ‘भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषजसंहिता आयोग’ (Pharmacopoeia Commission for Indian Medicine - Homoeopathy: PCIM-H) ने 13 सितंबर को अमेरिकन हर्बल फॉर्माकोपिया (American Herbal Pharmacopoeia) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने देश के 112 आकांक्षी जिलों के बच्चों को दुनिया की सबसे मूल्यवान शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजूज (Byju's) के उच्च- गुणवत्ता और तकनीक-संचालित शिक्षण कार्यक्रमों तक मुफ्रत पहुंच प्रदान करने के लिए साझेदारी की है।
  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्र ने 2023 तक देश के सभी प्रखंडों में जल परीक्षण प्रयोगशाला (water testing lab) स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़े वर्गों (OBC), अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रियों के एक समूह (Group of Ministers: GoM) का गठन किया है।
  • तीन भारतीय गांव लाडपुरा खास (मध्य प्रदेश), कोंगथोंग (मेघालय), और पोचमपल्ली (तेलंगाना) संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) के ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव’ के नामांकन हेतु प्रविष्ट हुए हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद में अत्याधुनिक ‘सरदार धाम भवन’ का उद्घाटन किया और सरदार धाम चरण-II कन्या छात्रालय की आधारशिला रखी।
  • 11 सितंबर को भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए भवन परिसर की आधारशिला रखी गई।
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सितंबर 2021 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधीनगर के सहयोग से एक ऑनलाइन शैक्षिक कार्यक्रम ‘एकलव्य सीरीज’ शुरू किया है, जो स्कूलों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के क्रियान्वयन में मदद करेगा।
  • बाल श्रम का मुकाबला करने जैसे महत्वपूर्ण बाल अधिकारों के मुद्दों पर पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 16 सितंबर को नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को अपने ‘17 सतत विकास लक्ष्यों के अधिवक्ताओं’ (17 Sustainable Development Goals advocates) में से एक के रूप में नियुक्त किया है।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मार्च 2022 में गांधीनगर, गुजरात में आयोजित होने वाली ‘रक्षा प्रदर्शनी 2022’ (DefExpo 2022) के साथ-साथ आयोजित अगली ‘भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता 2022’ में अफ्रीकी राष्ट्रों के रक्षा मंत्रियों की मेजबानी करेंगे। इस भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता का व्यापक विषय ‘भारत-अफ्रीकाः रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और तालमेल के लिए रणनीति अपनाना’ होगा।
  • केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी की अध्यक्षता में 13-14 सितंबर को गुवाहाटी में ‘पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन’ आयोजित किया गया।
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की व्यापक समीक्षा के लिए रक्षा मंत्रालय ने 16 सितंबर को पूर्व सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। इस 15 सदस्यीय समिति में क्रिकेटर एमएस धोनी और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा शामिल हैं।
  • हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल फर्म ‘बायोलॉजिकल ई.’ (Biological E-) को 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में उसकी CORBEVAX वैक्सीन का मूल्यांकन करने हेतु चरण II/III अध्ययन शुरू करने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) की मंजूरी मिल गई है।
  • केंद्र सरकार ने नई दवाओं, सौंदर्य प्रसाधन और चिकित्सा उपकरण कानून बनाने/तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। इस आठ सदस्यीय पैनल, की अध्यक्षता भारत के औषध महानियंत्रक वी.जी. सोमानी करेंगे।
  • केंद्र सरकार ने 8 सितंबर को ‘नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (के) निकी ग्रुप’ (National Socialist Council of Nagaland (K) Niki Group) के साथ एक साल का संघर्ष विराम समझौता किया है।
  • भारतीय रेलवे के ‘चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन’ को यात्रियों को उच्च गुणवत्ता, पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए FSSAI द्वारा 5-स्टार ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन से सम्मानित किया गया है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन यह मान्यता पाने वाला भारत का पांचवा स्टेशन बन गया है।
  • 1 सितंबर को 63 वर्षीय ‘परसाराम पट्टाभि केशव रामाचार्युलु’ (Parsaaram Pattabhi Kesava Ramacharyulu) को राज्य सभा का नया महासचिव नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रीय परिदृश्य