पोषण वाटिका

आयुष मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने संयुक्त रूप से 7 सितंबर, 2021 को कुपोषण उन्मूलन के लिए ‘पोषण वाटिका’ के महत्व पर एक वेबिनार का आयोजन किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः पोषण अभियान का उद्देश्य कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न मंत्रालयों के बीच अभिसरण (convergence) को प्रोत्साहित करना है।

  • पोषण वाटिका के तहत पौष्टिक और जड़ी-बूटियों के पौधारोपण से बाहरी निर्भरता कम होगी और समुदायों को उनकी पोषण सुरक्षा के लिए आत्मानिर्भर बनाया जाएगा।
  • आयुष मंत्रालय पोषण वाटिका की स्थापना के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 3,000 आंगनबाडि़यों के साथ सहयोग करेगा।
  • महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्याओं से निपटने के लिए सहजन (मोरिंगा), अमरूद, केला और तुलसी जैसे पौधे पोषण वाटिका में लगाए जायेंगे।
  • इससे गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन और औषधीय पौधों की आसान उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

जीके फ़ैक्ट

  • 2018 में, एसोचौम के एक अध्ययन के अनुसार कुपोषण के कारण देश को सालाना 4% जीडीपी का नुकसान होता है।

राष्ट्रीय परिदृश्य