‘RRR’ फिल्म को क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड

राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीता है।

महत्वपूर्ण तथ्यः अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में ‘RRR’ ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म और ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार जीताहै।

  • 'RRR' का मुकाबला ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’, ‘अर्जेंटीना 1985’, ‘बार्डो’, ‘फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स’, ‘क्लोज’ और ‘डिसीजन टू लीव’ जैसी फिल्मों से हुआ।
  • इससे पहले लॉस एंजिल्स में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में इस फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था।
  • ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ में ‘आरआरआर’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (राजामौली), सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म, सर्वश्रेष्ठ विजुएल इफेक्ट्स (वी- श्रीनिवास मोहन) और सर्वश्रेष्ठ गीत (नाटु नाटु) की श्रेणी में नामित थी।
  • गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ के भाविन रबारी को इंटरनेशनल प्रेस अकादमी (IPA) पुरस्कार (अंतिम फिल्म शो) को 95वें अकादमी पुरस्कार (जिसे ऑस्कर पुरस्कार के रूप में जाना जाता है) में ‘सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म श्रेणी’ के लिए भारतीय फिल्म के रूप में चुना गया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस फिल्म के निर्देश कपान नलिन हैं।

  • इसमें भाविन रबारी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीना, दीपेन रावल और परेश मेहता फिल्म के कलाकार हैं।
  • फिल्म का प्रीमियर 2021 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क में हुआ।

लघु संचिका