भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 इंटरनेशनल सिरीज

सितंबर 2022 में हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरा एवं अंतिम टी-20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छः विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20शृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।

  • इस सिरीज में अक्षर पटेल को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
  • इस वर्ष अब तक खेले 20 मैचों में 182-84 की स्ट्राइक रेट से कुल 682 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा 42 छक्के भी लगाए हैं।
  • भारतीय टीम अपने देश में 9 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को टी20 शृंखला में हराने में कामयाब हो पाई है।
  • ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में हराकर भारत ने इस साल टी-20 क्रिकेट में अपनी 21वीं जीत दर्ज कर इतिहास रचा। टीम इंडिया अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम बन गई है।