FINA वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप-2022

14 दिसंबर, 2022 कोऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में FINA वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप-2022 तैराकी में भारतीय तैराक चाहत अरोड़ा ने महिलाओं के 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • चाहत अरोड़ा ने यह रिकार्ड 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक रेस 1 मिनट 13.13 सेकंड में पूरी की।
  • लिथुआनिया की रूटा माइलुटिटे ने 1 मिनट, 3.81 सेकेंड में ओवरऑल हीट में शीर्ष स्थान हासिल किया, जो चाहत अरोड़ा से 9.32 सेकेंड तेज था।
  • दक्षिण अफ्रीका की 19 वर्षीय लारा वान नीकेर्क 1 मिनट 3.93 सेकंड में दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि यूएसए की लिली किंग 1 मिनट 3.94 सेकंड में तीसरे स्थान पर रहीं।

GK फ़ैक्ट

  • फेडरेशन इंटरनेशनेल डी नैटेशन (FINA) तैराकी, गोताखोरी, वाटरपोलो, सिंक्रोनाइज्ड और ओपन वॉटर स्विमिंग जैसे जलीय खेलों के लिए विश्व शासी निकाय है।

खेल परिदृश्य