प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

17 सितंबर, 2022 को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने मुंबई में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के कार्यालय में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम-पीएमईजीपी के अंतर्गत सहायता प्राप्त 72 इकाइयों और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 720 लाभार्थियों को वितरित मार्जिन मनी सब्सिडी का उद्घाटन किया।

  • इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के उद्यमियों के लिए वाराणसी में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई मंत्रलय की एक प्रमुऽ योजना है, जिसे सितंबर 2008 में खादी और ग्रामोद्योग आयोग-केवीआईसी द्वारा कार्यान्वित तत्कालीन ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (आरईजीपी) और जिला उद्योग केंद्र द्वारा लागू प्रधानमंत्री रोजगार योजना (पीएमआरवाई) को मिलाकर शुरू किया गया था।