स्पेन का 'ओनली यस मीन्स यस' बिल

स्पेन की संसद के निचले सदन कांग्रेस ने 26 मई, 2022 को यौन स्वतंत्रता की गारंटी बिल पारित किया, जिसे 'ओनली यस मीन्स यस' (only yes means yes) के नाम से जाना जाता है।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस बिल के तहत बिना सहमति वाले सभी प्रकार के शारीरिक संबंध को बलात्कार माना जाएगा।

  • बिल, जिसे अभी सीनेट द्वारा पारित किया जाना है, में जीवित बचे लोगों को यह सबूत देने की आवश्यकता नहीं है कि वे यौन हिंसा या हमले (sexual violence or assault) के शिकार हुए हैं।

बिल के प्रावधान: सहमति के बिना किसी भी यौन कृत्य को यौन हमला माना जाएगा।

  • इसके अलावा, यौन क्रिया के लिए मूक या निष्क्रिय सहमति को 'सहमति' के रूप में नहीं माना जाएगा।
  • इसके तहत स्पेन में यौन हिंसा की परिभाषा को भी विस्तारित किया गया है। "महिला जननांग विकृति, जबरन विवाह, यौन उत्पीड़न और यौन शोषण के लिए तस्करी" के मामलों को यौन हिंसा के रूप में माना जाएगा।
  • डिजिटल माध्यम में होने वाली यौन हिंसा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसमें यौन हिंसा के कृत्यों का प्रसार और बिना-सहमति के अश्लील साहित्य साझा करना दंडनीय होगा।