रक्षा मंत्रालय ने किया IITE, गांधीनगर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
रक्षा मंत्रलय ने 10 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में सैनिक स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण की सुविधा के लिए भारतीय शिक्षक शिक्षा संस्थान (IITE), गांधीनगर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
- समझौता ज्ञापन जनवरी 2022 से शुरू होने वाले पांच साल की अवधि के लिए है, जिसके तहत सभी सैनिक स्कूलों के 800 से अधिक शिक्षकों को ‘गुरुदीक्षा’ और ‘प्रतिबद्धता’ नामक पाठड्ढक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।
- इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य भारतीय परंपराओं के परिवर्तनकारी ज्ञान के साथ भविष्य के शिक्षकों (Teacher of tomorrow) को तराशना और शिक्षकों के समेकित विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए शिक्षक शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत करना है।
करेंट अफेयर्स न्यूज़
- 1 एआई के लिए बेंगलुरू दुनिया में पांचवें स्थान पर
- 2 सामाजिक उद्यम के लिए अदानी पुरस्कार
- 3 टिकटॉक ने गूगल को पछाड़ा, 2021 में बनी सबसे लोकप्रिय वेबसाइट
- 4 इसरो ने NavIC संदेश सेवा के अनुसंधान एवं विकास के लिए किया ओप्पो से समझौता
- 5 कुमार मंगलम बिड़ला ‘ग्लोबल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से सम्मानित
- 6 आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने किए संयुक्त राष्ट्र के जिम्मेदार निवेश के सिद्धांतों पर हस्ताक्षर
- 7 बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने लॉन्च किया हेल्थ प्राइम राइडर
- 8 एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने किया साउथ इंडियन बैंक के साथ बैंकएश्योरेंस समझौता
- 9 एलआईसी ने किया ‘डिजी जोन’ का उद्घाटन
- 10 पेटीएम वेल्थ एकेडमी
- 11 रूपे डेबिट कार्ड को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना
- 12 परिचालन जोखिम के लिए न्यूनतम पूंजी आवश्यकताओं पर मास्टर निर्देश का मसौदा
- 13 पेटीएम पेमेंट्स बैंक को मिला आरबीआई से अनुसूचित बैंक का दर्जा
- 14 बॉब वर्ल्ड वेव
- 15 यूनियन एमएसएमई फर्स्ट ब्रांच
- 16 बैंक ऑफ बड़ौदा की सहायक और भारतीय नौसेना ने लॉन्च किया सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड
- 17 इंडसइंड बैंक ने की ‘ग्रीन सावधि जमा’ शुरू करने की घोषणा
- 18 एनबीएफसी के लिए अक्टूबर 2022 से प्रभावी होगा पीसीए फ्रेमवर्क
- 19 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एनपीसीआई ने कॉरपोरेट्स के लिए रुपे डेबिट कार्ड लॉन्च करने के लिए किया समझौता
- 20 अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून और नीति में क्षमता निर्माण और अनुसंधान

