सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एनपीसीआई ने कॉरपोरेट्स के लिए रुपे डेबिट कार्ड लॉन्च करने के लिए किया समझौता

‘सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया’ ने फर्मों/कॉर्पाेरेट्स के लिए ‘रुपे बिजनेस प्लैटिनम डेबिट कार्ड’ लॉन्च करने के लिए दिसंबर 2021 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी की घोषणा की।

  • यह कार्ड इस बैंक के उपयोगकर्ताओं को पॉइंट ऑफ सेल या ई-कॉमर्स पर 3 लाख रुपए तक की खरीदारी के साथ 1 लाख रुपए तक की एटीएम निकासी सीमा प्रदान करता है।
  • इसके अलावा, कार्ड उपयोगकर्ता विदेशों में एटीएम से 75,000 रुपए तक की निकासी कर सकते हैं और पीओएस और अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन मर्चेन्ट प्लेटफॉर्म से वैश्विक स्तर पर 3 लाख रुपए तक की खरीदारी कर सकते हैं।
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मतम वेंकट राव हैं।

लघु संचिका