इंडसइंड बैंक ने की ‘ग्रीन सावधि जमा’ शुरू करने की घोषणा

दिसंबर 2021 में इंडसइंड बैंक ने ‘ग्रीन सावधि जमा’ (green fixed deposits) शुरू करने की घोषणा की है, जिससे जमा राशि का उपयोग संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) का समर्थन करने वाली परियोजनाओं और फर्मों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।

  • ये जमा राशि खुदरा और कॉर्पोरेट दोनों ग्राहकों को दी जाएगी।
  • बैंक इन जमाराशियों से प्राप्त आय का उपयोग एसडीजी श्रेणी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रें की एक विस्तृत शृंखला के वित्तपोषण के लिए करेगा, जिसमें ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित परिवहन, स्थायी भोजन, कृषि, वानिकी, अपशिष्ट प्रबंधन और ग्रीनहाउस गैस में कमी शामिल है।

लघु संचिका