‘अबुआ बुगिन होदमो’ शिविर

4 दिसंबर, 2022 को जनजातीय कार्य मंत्रालय ने सरायकेला खरसावां, झारखंड में एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर-‘अबुआ बुगिन होदमो’ (‘हमारा बेहतर स्वास्थ्य’) का आयोजन किया।

  • उद्देश्यः आदिवासी समूह के सदस्यों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करने वाली बीमारियों के तीन समूहों के दुष्प्रभाव को कम करना।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • जून 2022 में खूंटी शिविर की सफलता के बाद राज्य में जनजातीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाला यह दूसरा सफल स्वास्थ्य शिविर है।
  • केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय, आयुष मंत्रालय, टाटा स्टील फाउंडेशन और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जनजातीय समाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य और संबंधित सुविधाओं की परिकल्पना करते हुए इसका आयोजन हुआ।

राज्य परिदृश्य