भूमि सुधार का आरंभिक चरण

  • बिचौलियों का अंत (Abolation of Intermediaries)
  • देश की स्वतंत्रता के समय कृषि क्षेत्र में जमींदार तालुकदार जागीर तथा इनैम जैसे बिचौलियों का अधिक वर्चस्व था।
  • स्वतंत्रता के तत्काल बाद विभिन्न प्रदेशों में जमींदारी प्रथा समाप्त करने के लिए अनेक उपाय किए गए।
  • बिचौलियों के अंत के लिए वर्ष 1948 में मद्रास में पहला अधिनियम पारित किया गया।
  • उसके बाद एक के बाद दूसरे प्रदेश ने जमींदारी प्रथा को समाप्त करने के लिए कानून बनाए।