अजैविक अपशिष्ट

अजैविक अपशिष्ट के मामले में यथासंभव सीमा तक इसके उत्पादन को कम करना जरूरी है। अजैविक अपशिष्ट को ठीक ढंग से अलग करना चाहिए तथा स्क्रैप डीलर या रिसाइकिलंग एजेंसियों के माध्यम से इसका निस्तारण किया जाना चाहिए।

सामुदायिक स्तर पर ठोस अपशिष्ट निस्तारण में शामिल चरण-

  • परिवार के स्तर पर क्षरणशील एवं गैर क्षरणशील अपशिष्ट को अलग करना
  • घर-घर संग्रहण/परिवारों द्वारा कूड़ेदान (डस्टबिन) में जमा करना
  • ग्राम पंचायत के डंपिंग वार्ड तक पहुंचाना
  • चयनित तकनीकी विधि से निस्तारण