अपशिष्ट का सुरक्षित निस्तारण क्यों महत्वपूर्ण है?

यदि अपशिष्ट समुचित रूप से सड़ता नहीं है तथा उसे रिसाइकिल (पुर्नचक्रित) नहीं किया जाता है, तो अपशिष्ट का संचय धीरे-धीरे होता रहता हैः

यह ऐसा स्थान बन जाता है, जहाँ कीटाणु मकि्खयाँ आदि पैदा होते हैं, गंध/दुर्गध पैदा होती हैं, गंदा एवं खराब दिखता हैं, पेय जल की गुणवत्ता को प्रभावित करता हैं, तथायह आहार ढूंढने वाले मवेशियों एवं अन्य घरेलू पशुओं के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।