सतत विकास फ्रेमवर्क के लिए नीति आयोग और संयुक्त राष्ट्र मे समझौता

नीति आयोग और संयुक्त राष्ट्र संघ ने सितंबर, 2018 को 5 वर्षीय संयुक्त राष्ट्र सतत विकास फ्रेमवर्क (United Nations Sustainable Development Framework- UNSDF) 2018-22 पर हस्ताक्षर किये। फ्रेमवर्क में प्राथमिकताओं वाले क्षेत्रों में गरीबी और शहरीकरण, स्वास्थ्य, जल और स्वच्छता, शिक्षा और रोजगार, पोषण और खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा, आपदा से निबटने की क्षमता, कौशल विकास, उद्यमिता और रोजगार सृजन, लैंगिक समानता तथा युवाओं का विकास जैसे विषय शामिल हैं।

इन क्षेत्रों के अलावा संयुक्त राष्ट्र भारत सरकार में विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर दक्षिण-दक्षिण सहयोग (दक्षेश) में भी मदद करेगा।