इको निवास संहिता 2018

दिसंबर, 2018 में विद्युत मंत्रालय ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर रिहायशी इमारतों के लिए ऊर्जा संरक्षण इमारत कोड (Energy Conservation Building Code for Residential Buildings - ECBC-R), इको निवास संहिता 2018 की नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शुरुआत की।

उद्देश्यः ऊर्जा की बचत वाली रिहायशी इमारतें डिजाइन करना।

विशेषताएं: सूचीबद्ध मानदंडों को जलवायु और ऊर्जा संबंधी आंकड़ों का इस्तेमाल करते हुए अनेक मानदंडों के आधार पर विकसित किया गया है।

  • संहिता में इमारत के अंदर के हिस्से को शुष्क, गर्म और ठंडा रखने हेतु, इमारत के बाहरी हिस्से की नींव के लिए न्यूनतम मानक निर्धारित किए गए हैं।
  • इस संहिता से बड़ी संख्या में वास्तुशिल्पियों और बिल्डरों को सहायता मिलेगी जो देश के विभिन्न भागों में नए रिहायशी परिसरों के डिजाइन तैयार करने के निर्माण में शामिल रहते हैं।
  • इस संहिता को लागू करने से 2030 तक 125 अरब यूनिट की बिजली की बचत होने की संभावना है जो करीब 100 मिलियन टन कॉर्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के बराबर है।