आकांक्षी जिलों की दूसरी डेल्‍टा रैंकिंग

नीति आयोग ने दिसंबर, 2018 में ‘आकांक्षी जिलों के लिए दूसरी डेल्टा रैंकिंग’ जारी की। जिसके तहत 1 जून, 2018 से लेकर 31 अक्टूबर, 2018 के बीच स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और मूल बुनियादी ढांचे से जुड़े 6 विकास क्षेत्रों में प्रगति को मापा गया है।

ज्ञात हो कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा 5 जनवरी, 2018 को शुरू किया गया था। रैंकिंग में ‘परिवारों के बीच कराए गए सर्वेक्षणों’ के सत्यापित आंकड़े पहली बार शामिल किए गए हैं। ये सर्वेक्षण नीति आयोग के ज्ञान साझेदारों जैसे कि टाटा ट्रस्ट्स और बिल एंड मेलिंदा गेट्स फाउंडेशन द्वारा कराए गए हैं।

सर्वाधिक बेहतरी दर्शाने वाले जिले

रैंक

जिला

राज्य

1.

विरुधुनगर

तमिलनाडु

2.

नुआपाड़ा

ओडिशा

3.

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

4.

औरंगाबाद

बिहार

सबसे कम बेहतरी दर्शाने वाले जिले

रैंक

जिला

राज्य

108.

गिरिडीह

झारखंड

109.

चतरा

झारखंड

110.

हैलाकांडी

असम

111.

पाकुड़

झारखंड